इन बैंकों ने बदल दी एफडी पर अपनी ब्याज दरें, अब मिलेगा इतना इंटरेस्ट

फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर बैंक समय-समय पर ब्याज दरों में बदलाव करते रहते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद फरवरी के महीने में 4 बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है।

आरबीआई ने रेपो रेट में 25 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती करते हुये इसे 6.50% से घटाकर 6.25% कर दिया था, जिसके बाद माना जा रहा था कि एफडी की ब्याज दरों में बैंक बदलाव कर सकते हैं। कुछ बैंक अभी वरिष्ठ नागरिकों को 9.10% प्रतिवर्ष तक की ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं।

डीसीबी बैंक

निजी क्षेत्र के डीसीबी बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को पहले के मुकाबले कम कर दिया है। हालाँकि, एफडी में ब्याज दरें केवल चुनिंदा अवधि के लिए ही कम की गयी है। डीसीबी बैंक एफडी पर 3.75% और 8.05% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज दे रहा है। ब्याज दर 7 दिनों से लेकर 10 साल के बीच की एफडी अवधियों पर लागू है। बता दें कि एफडी पर बदली हुई ब्याज दरें 14 फरवरी, 2025 से लागू हैं।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी रेट

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक अपने आम ग्राहकों को एफडी पर 3.75% से 8.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 4.25% से 8.75% तक की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक आम लोगों को 18 महीने की एफडी पर 8.25% की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 8.75% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। ये दरें 21 फरवरी 2025 से लागू हैं।

कर्नाटक बैंक

आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में कटौती के बाद कर्नाटक बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की FD ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक आम लोगों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर 3.50% से 7.50% प्रति वर्ष की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक समान अवधि वाली एफडी पर 3.75% से 8% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज दे रहा है।

सिटी यूनियन बैंक

सिटी यूनियन बैंक ने भी एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। सिटी यूनियन बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर 5% से 7.50% प्रति वर्ष की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी बैंक 5% से 8% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज दर प्रदान कर रहा है।

(शेयर मंथन, 25 फरवरी 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)