100-200 रुपये के नोट को लेकर RBI का फरमान, कैश निकालने पर दिखेगा असर

कई बार एटीएम से पैसे निकालने पर छोटे नोट न मिलने पर काफी परेशानी होती है। लेकिन, अब अगर आपको भी ऐसी दिक्कत होती है तो इससे राहत मिलने वाली है। हम देखते हैं कि एटीएम से कैश निकालने पर 500 रुपये के नोट ही ज्यादातर निकलते हैं और 100 या 200 रुपये के नोट जल्दी नहीं मिलते हैं।

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स को आदेश दिया है कि वे अपने एटीएम में 100 रुपये और 200 रुपये के नोटों की उपलब्धता बढ़ायें। आरबीआई के इस निर्देश के बाद एटीएम से अब आपको पैसे निकालने पर 100-200 के नोट भी आसानी से मिल सकेंगे।

आरबीआई ने क्या कहा

आरबीआई की तरफ से कहा गया है कि एटीएम में 100 और 200 रुपये के नोटों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स को जरूरी कदम उठाने होंगे। आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर 2025 तक देश के 75% एटीएम में कम से कम एक कैसेट से 100-200 रुपये के नोट निकलने चाहिये। इसके अलावा, 31 मार्च 2026 तक 90% एटीएम में इसी तरह की सुविधा मिलनी चाहिये। सभी बैंक और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके एटीएम से नियमित तौर पर 100 रुपये और 200 रुपये के नोट निकलते रहें।

इसके अतिरिक्त, 1 मई 2025 से एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अगर आप अपनी निर्धारित मुफ्त ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद एटीएम से कैश निकालते हैं, तो अब प्रत्येक अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर आपको 23 रुपये का चार्ज देना होगा। वर्तमान में यह चार्ज 21 रुपये है। इसका मतलब है कि जो ग्राहक महीने में बार-बार एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, उनकी जेब पर थोड़ा असर इसका पड़ेगा।

व्हाइट लेबल एटीएम क्या है

वे एटीएम जिन्हें बैंकों के बजाय प्राइवेट या गैर-बैंकिंग कंपनियाँ लगाती हैं, उनको व्हाइट लेबल एटीएम कहा जाता है। ऐसे एटीएम से भी आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं, बैलेंस चेक कर सकते हैं और बाकी सभी सुविधायें ले सकते हैं।

(शेयर मंथन, 01 मई 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)