साल के अंत तक बर्कशायर हैथवे के सीईओ पद से हट जायेंगे वारेन बफेट, ग्रेग एबेल को मिली जिम्मेदारी

दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और सफल निवेशकों में से एक वॉरेन बफेट ने अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे के सीईओ पद से हटने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि वर्तमान उपाध्यक्ष ग्रेग एबेल को कंपनी का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। वो 1 जनवरी 2026 से इस जिम्मेदारी को संभालेंगे।

हालाँकि वॉरेन बफेट सीईओ पद से हट रहे हैं, वे बोर्ड के चेयरमैन के रूप में कंपनी में सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे। बर्कशायर हैथवे का बाजार पूँजीकरण लगभग 1.16 खरब डॉलर का है।

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने लिया फैसला
निदेशक समूह की बैठक में 94 साल के बफेट को बोर्ड के अध्यक्ष पद पर बनाये रखने का फैसला लिया गया। साथ ही, ग्रेग एबेल को सीईओ बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली। कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि बोर्ड ने ये फैसला सर्वसम्मति से लिया है।

बफेट का चौंकाने वाला ऐलान

शेयरधारकों की 60वीं सालाना बैठक के अंतिम मिनटों में बफेट ने ये ऐलान किया जिसने सभी को चौंका दिया। सालों से उनके उत्तराधिकारी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, और अब उन्होंने ग्रेग एबेल को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया।

कौन हैं ग्रेग एबेल?

ग्रेग एबेल, बर्कशायर हैथवे के लंबे समय से सीनियर एग्जीक्यूटिव हैं और वॉरेन बफेट के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक माने जाते हैं। वो कनाडाई मूल के हैं और अमेरिका के डेस मोइन्स, आयोवा में रहते हैं, जो कि बफेट के शहर ओमाहा से लगभग दो घंटे की दूरी पर है।

एबेल की भूमिका और अनुभव

ग्रेग एबेल को 2018 में बर्कशायर के गैर बीमा कारोबार का प्रमुख बनाया गया था। 

बीएनएसएफ रेलवे (अमेरिका की एक बड़ी रेलवे कंपनी)

डेयरी क्वीन (प्रसिद्ध आइसक्रीम और फूड ब्रांड)

सीज कैंडीज (मिठाइयों का ब्रांड)

और दूसरी मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल कंपनियाँ

एबेल ने शेयरधारकों की बैठक में कहा कि वे बर्कशायर की सब्सिडियरी कंपनियों की देखरेख में और अधिक एक्टिव लेकिन सकारात्मक तरीके से भूमिका निभायेंगे। हालाँकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि कंपनियाँ पहले की तरह स्वतंत्र तरीके से ही काम करेंगी।

दशकों से चल रही उत्तराधिकार की योजना

बर्कशायर हैथवे ने वर्षों पहले से ही वॉरेन बफेट के बाद की योजना बनाना शुरू कर दी थी। बफेट 1965 से कंपनी के सीईओ हैं और उनके नेतृत्व में यह कंपनी एक साधारण कपड़ा कंपनी से वैश्विक निवेश समूह बन गई है। अब ग्रेग एबेल इस विरासत को आगे बढ़ायेगे। उनकी नियुक्ति यह दिखाती है कि कंपनी की रणनीति, संस्कृति और संचालन पद्धति में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, बल्कि बफेट की सोच और शैली को ही आगे बढ़ाया जायेगा।

(शेयर मंथन, 06 मई 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)