
इंडसइंड बैंक के शेयरधारक एक और बुरी खबर से परेशान हो सकते हैं। बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी 2025 से मार्च 2025 की चौथी तिमाही के कारोबारी नतीजे पेश कर दिये हैं। इसमें बैंक को बाजार अनुमान से कहीं अधिक 2,328.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इतना ही नहीं बैंक की शुद्ध ब्याज आय 43% गिर गयी है, जबकि एनपीए बढ़ गया है। 20 साल में पहला मौका है जब बैंक को इस तरह का घाटा हुआ है।
निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक इंडसइंड बैंक ने बुधवार (21 मई) को बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के कारोबारी नतीजे पेश किये। इसमें बैंक को पिछले साल की समान अवधि में 2,349 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले आलोच्य तिमाही में 2,328.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। ब्याज से होने वाली आय (एनआईआई) 5,376.5 करोड़ रुपये से 43% घटकर 3,048.3 करोड़ पर आ गयी है। इससे पहले, इंडसइंड बैंक को वित्त वर्ष 2006-07 की चौथी तिमाही में घाटा हुआ था। आलोच्य तिमाही में बैंक की समेकित आय 11,342.67 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले मार्च 2024 की तिमाही में 14,706.66 करोड़ रुपये से लगभग 23% कम है।
इसके अलावा समेकित आधार पर बैंक की सकल गैर निष्पादित परिसंपत्तियाँ (ग्रॉस एनपीए) मार्च 2025 की तिमाही में बढ़कर 3.13% पर पहुँच गयी हैं। बैंक का ग्रॉस एनपीएस मार्च 2024 में 1.92%, जबकि दिसंबर 2024 में ये 2.25% था। आलोच्य तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए भी 0.95% रहा, जो मार्च 2024 में 0.57% और एक तिमाही पहले 0.68% था। वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक को समेकित आधार पर 2,575.54 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 8,977.30 करोड़ रुपये थी।
इससे पहले सोमवार को पेश बैंक की आंतरिक लेखा रिपोर्ट में पता चला कि वित्त वर्ष 2024-25 की 3 तिमाहियों में माइक्रो फाइनेंस कारोबार में 172.58 करोड़ रुपये की रकम को गलत तरीके से 'फीस आय' के रूप में दर्ज किया गया था। हालाँकि चौथी तिमाही में इस गड़बड़ी को ठीक कर लिया गया। बैंक ने अपनी लेखा प्रक्रिया से जुड़े कुछ कर्मचारियों की संलिप्तता का संदेह जताया है। बैंक के बोर्ड ने इस मामले में सभी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
इंडसइंड बैंक के शेयर बुधवार (21 मई) को 1.39% की गिरावट के साथ 771.10 रुपये पर बंद हुए। हालाँकि गुरुवार को 10.30 बजे के आसपास शुरुआती कारोबार में बैंक के शेयरों में एनएसई पर 3.16 % तक की तेजी देखी गयी और ये 24.35 रुपये की बढ़त के साथ 794.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
(शेयर मंथन, 22 मई 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)