ब्राजील के बाद अब कनाड पर डोनाल्ड ट्रंप पर लगाया 35% टैरिफ, 1 अगस्त से होगा लागू 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दुनिया के विभिन्न देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ पर रोक की मियाद 9 जुलाई को खत्म हो गयी। इसके साथ ही ट्रंप के टैरिफ का चाबुक फिर से दुनिया के अलग-अलग देशों पर चल रहा है। ट्रंप ने ब्राजील के बाद अब कनाडा पर भी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कनाडा से अमेरिका आने वाली चीजों पर 35% का भारी-भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा की है।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पत्र जारी कर कनाडा पर टैरिफ की घोषणा की। यह नया टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। पत्र में उन्होंने कहा, "टैरिफ के मुद्दे पर कनाडा ने अमेरिका के साथ सहयोग करने के बजाय पलटवार करते हुए खुद टैरिफ लगा दिया। इसलिए 1 अगस्त 2025 से, अमेरिका कनाडा से आने वाले उत्पादों पर 35% टैरिफ लगाएगा। यह टैरिफ बाकी क्षेत्रीय टैरिफ से अलग होगा।"

कनाडा को चेतावनी देते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर कनाडा इसके बाद अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाता है तो उतने ही प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क अमेरिका कनाडाई उत्पादों पर लगा देगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कनाडा अमेरिका में फेंटानिल जैसे खतरनाक ड्रग्स की सप्लाई रोकने में नाकाम रहा है, जो अमेरिका में ड्रग्स संकट को बढ़ा रहा है। ट्रंप ने लिखा, "जैसा कि आपको याद होगा, अमेरिका ने कनाडा पर टैरिफ इसलिए लगाए थे क्योंकि हमारी फेंटानिल की समस्या में कनाडा की लापरवाही भी एक कारण है।"

इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने ब्राजील से अमेरिका आयात होने वाले उत्पादों पर भी टैरिफ लगाया था, और अब कनाडा को भी उसकी नीतियों के लिए निशाने पर लिया गया है। ट्रंप के इस आक्रामक व्यापारिक रुख को लेकर कनाडा की प्रतिक्रिया का अब सबको इंतजार है। इस कदम से अमेरिका-कनाडा व्यापार संबंधों में एक बार फिर से तनाव गहराने की आशंका है।

 

(शेयर मंथन, 11 जुलाई 2025)

(आप किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)