भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं और कंपनी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। अप्रैल से जून 2025 की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6 प्रतिशत बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये रहा है, जबकि बाजार में इसका अनुमान करीब 12,263 करोड़ रुपये का था।
आय बढ़ी लेकिन अनुमान से कम
कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 1.3% बढ़कर 63,437 करोड़ रुपये रही, जो अनुमान से थोड़ी कम है। बाजार का अनुमान था कि टीसीएस की आय 64,636 करोड़ रुपये तक पहुंचेगी, हालाँकि प्रॉफिट उम्मीद से ज्यादा रहा।
डिविडेंड और शेयर की स्थिति
टीसीएस ने इस तिमाही के लिए 11 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड 4 अगस्त, 2025 को उन शेयरधारकों को मिलेगा, जिनके नाम 16 जुलाई, 2025 तक कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे। नतीजों से पहले ही कंपनी के शेयर में हल्की बढ़त देखी गई और यह 0.4% की तेजी के साथ 3,397.1 रुपये पर बंद हुआ।
ऑपरेटिंग मार्जिन और सौदों का हाल
कंपनी के EBIT मार्जिन में 30 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी हुई है और यह अब 24.5% पर पहुँच गया है, जो पिछली तिमाही में 24.2% था। कंपनी के सीईओ और एमडी के. कृतिवासन ने कहा कि वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितताओं के चलते माँग में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन अच्छी बात यह रही कि नई सेवाओं में अच्छी वृद्धि देखने को मिली और मजबूत सौदे भी अंतिम चरण में पहुँचे। हालाँकि टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू इस तिमाही में 9.4 अरब डॉलर रही, जो पिछली तिमाही के 12.2 अरब डॉलर से कम है, लेकिन बाजार के 8–9 अरब डॉलर के अनुमान से अधिक है।
कर्मचारियों की बढ़ती संख्या और एआई स्किल्स पर जोर
टीसीएस ने इस तिमाही में 6,071 नए कर्मचारियों की भर्ती की है, जिससे कुल कर्मचारियों की संख्या 6,13,069 हो गई है। कंपनी की एट्रिशन रेट यानी कर्मचारियों के छोड़ने की दर इस बार थोड़ा बढ़कर 13.8% हो गई है, जो पिछली तिमाही में 13.3% थी। हालाँकि यह अभी भी आईटी इंडस्ट्री के औसत से बेहतर है।
कंपनी ने कहा कि टैलेंट डेवलपमेंट हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है। इस तिमाही में कर्मचारियों ने 1.5 करोड़ घंटे नई टेक्नोलॉजी सीखने में लगाए हैं और अब हमारे पास 1,14,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं जो एडवांस एआई स्किल्स में अच्छे हैं।
(शेयर मंथन, 10 जुलाई 2025)
(आप किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)