FY 2025-26 Q1 Result: एलटीआईमाइंडट्री का मुनाफा 11% बढ़ा, आय में भी हुआ सुधार

एलटीआईमाइंडट्री ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। आय, मुनाफा और ऑपरेशनल मार्जिन तीनों मोर्चों पर कंपनी ने तिमाही-दर-तिमाही आधार पर अच्छी बढ़त दर्ज की है, जिससे आईटी सेक्टर की स्थिरता को लेकर बाजार की चिंताओं को थोड़ी राहत मिल सकती है।

मुनाफे में अच्छी बढ़त

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 1,129 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,254 करोड़ रुपये हो गया है। यानी तिमाही आधार पर लगभग 11% की बढ़त।

आय में भी सुधार

कंपनी की कंसोलिडेटेड आय भी बढ़ी है। पिछली तिमाही में जहां कंपनी ने 9,772 करोड़ रुपये का आय हुई थी, वहीं इस तिमाही में ये बढ़कर 9,841 करोड़ रुपये पहुंच गया है। भले ही ये बढ़त मामूली लगे, लेकिन मौजूदा वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच इसे सकारात्मक माना जा सकता है।

एबिट और मार्जिन में मजबूती

एबिट यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स भी बढ़कर 1,345.4 करोड़ रुपये से 1,406.5 करोड़ रुपये हो गया है। इसके साथ ही एबिट मार्जिन 13.8% से बढ़कर 14.3% पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि कंपनी की ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार हुआ है और वह मुनाफा कमाने की दिशा में बेहतर हो रही है।

(शेयर मंथन, 17 जुलाई 2025)

(आप किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)