कोटक लाइफ ने लॉन्च किया किफायती प्रीमियत पर ज्यादा सुरक्षा देने वाला कोटक सिग्नेचर टर्म प्लान

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (कोटक लाइफ) ने शुक्रवार (18 जुलाई) को कोटक सिग्नेचर टर्म प्लान शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना को यह उभरते हुए समृद्ध वेतनभोगी पेशेवरों और उद्यमियों के लिए तैयार किया गया है। यह एक शुद्ध सुरक्षा देने वाला टर्म इंश्योरेंस प्लान है।

यह योजना प्रतिस्पर्धी प्रीमियम पर पर्याप्त कवरेज प्रदान करने के साथ ही मजबूत वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करती है। इससे परिवारों को अपनी जीवनशैली बनाए रखने और विरासत का निर्माण जारी रखने में मदद मिलती है। कोटक सिग्नेचर टर्म प्लान किफायती प्रीमियम पर ज्यादा जीवन बीमा देता है। यह सुनिश्चित करता है कि आपकी प्रत्येक उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रहे।

कोटक लाइफ के एमडी और सीईओ महेश बाला सुब्रह्मयणन ने कहा कि कोटक लाइट में हमारा फोकस प्रासंगिक और भविष्योन्मुखी समाधान प्रदान करने पर रहा है। यह प्लान देश के बढ़ते हुए समृद्ध पेशेवरों और उद्यमियों के लिए तैयार किया गया है। यह उनकी इच्छाओं के मुताबिक चुनिंदा लाभ देता है और ग्राहकों की बदलती जरूरतों को समझने, नवाचार को बढ़ावा देने और लोगों को आत्मविश्वास के साथ अपना भविष्य सुरक्षित बनाने के लिए मजबूत बनाने के हमारे समर्पण को दिखाता है। 

भारत में महत्वाकांक्षी और आत्मनिर्भर लोगों की एक नई पीढ़ी उभर रही है जो कमाई करने के साथ-साथ अपने परिवार के भविष्य की सुरक्षा के लिए सक्रिय रूप से निवेश, बचत और विरासत का निर्माण भी कर रहे हैं। कोटक सिग्नेचर टर्म प्लान उभरते हुए समृद्ध वर्ग की महत्वाकांक्षाओं और बदलती जरूरतों के अनुरूप व्यक्तिगत लाभ प्रदान करके इस पोर्टफोलियो को और समृद्ध बनाता है, जिससे उन्हें अपनी विरासत को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है।

(शेयर मंथन, 18 जुलाई 2025)

(आप किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)