डॉक्टर रेड्डीज लैब्स ने जून तिमाही में टॉपलाइन और बॉटमलाइन दोनों में ग्रोथ दिखाई है। लेकिन एक नजर में जो सबसे साफ नजर आता है वो है मार्जिन में गिरावट। यानी कंपनी की कमाई तो बढ़ी है, लेकिन लागत बढ़ने से मुनाफे पर असर पड़ा है।
आय और मुनाफा दोनों में ग्रोथ
कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,392 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,418 करोड़ रुपये पहुँचा है, यानी 1.9% साल दर साल ग्रोथ। वहीं, कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 7,696 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,572 करोड़ रुपये हो गया, 11.4% की सालाना बढ़त, जो बताता है कि ग्लोबल मार्केट्स में प्रोडक्ट्स की डिमांड अच्छी बनी हुई है।
एबिटा में मामूली बढ़त, लेकिन मार्जिन फिसला
एबिटा 2,129 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,173 करोड़ रुपये हुआ, लेकिन एबिटा मार्जिन 27.7% से घटकर 25.3% आ गया। मतलब ये कि लागत चाहे वो रॉ मटीरियल हो, लॉजिस्टिक्स या नई मार्केट में प्रोडक्ट लॉन्च का खर्च मुनाफे को खा रही है।
(शेयर मंथन, 24 जुलाई 2025)
(आप किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)