महिंद्रा एंड महिंद्रा के लाभ में 99.7% की कमी

महिंद्रा एंड महिंद्रा (स्टैडअलोन) के लाभ में 99.7% की कमी आयी है। कंपनी का शुद्ध लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 1.2 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह शुद्ध लाभ 405.2 करोड़ रुपये था। कंपनी का कहना है कि वर्ष 2007 की तीसरी तिमाही में कंपनी को एकमुश्त 157.1 करोड़ रुपये का लाभ फॉर्जिंग ईकाई की इक्विटी सरंचना में बदलाव के कारण हुआ था। अगर विनिमय से हुई हानि को निकाल दें, तो कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में शुद्ध लाभ 121.3 करोड़ रुपये का होगा, जो कि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में 238.8 करोड़ रुपये था।

कंपनी की कुल आमदनी भी 14% की कमी आयी है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही 2008 में कंपनी की कुल आय 2562.86 करोड़ रुपये रही है, जबकि दिसंबर तिमाही 2007 में यह 2980.25 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के ट्रैक्टर बिक्री में 14.7% की गिरावट हुई है। कंपनी ने वर्ष 2008 की तीसरी तिमाही में कुल 20,686 ट्रैक्टरों की बिक्री की, जो कि वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह संख्या 24,266 थी।