बीएमसी चुनाव नतीजों के कारण BCCL आईपीओ की लिस्टिंग की तारीख बदली

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) ने आने वाले बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) चुनावों के कारण अपनी IPO लिस्टिंग की तारीख 19 जनवरी, 2026 तक के लिए टाल दी है।

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस 14 जनवरी, 2026 को जारी होने वाला है। भारत कोकिंग कोल का IPO, जिसकी कीमत 21 रुपये से 23 रुपये प्रति शेयर के बीच है, आकर्षक वैल्यू वाला लग रहा है, जिससे यह छोटे रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए भी किफायती है। कोल इंडिया द्वारा समर्थित पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के तौर पर कंपनी का स्टेटस इसकी अपील को और बढ़ाता है, क्योंकि पीएमयू स्टॉक्स को अक्सर उनकी मानी जाने वाली स्थिरता, सरकारी सपोर्ट और लगातार डिविडेंड पेमेंट के लिए पसंद किया जाता है।

BCCL IPO लिस्टिंग की तारीख क्यों टाली गई है?

बीसीसीएल का 1,071 करोड़ रुपये का IPO, जो 13 जनवरी, 2026 को बंद हुआ था, उसमें सभी इन्वेस्टर कैटेगरी से बहुत ज्यादा डिमांड देखी गई। शुरू में इसके पहले लिस्ट होने की उम्मीद थी, लेकिन अब शेयर 19 जनवरी, 2026 को एक्सचेंज पर डेब्यू करेंगे। इस बदलाव का कारण चल रहे BMC चुनाव बताए जा रहे हैं। निवेशक अपना अलॉटमेंट स्टेटस बीएसई, एनएसऊई, या केफिन टेक्नोलॉजीज, जो IPO रजिस्ट्रार है  के जरिये चेक कर सकते हैं। 

BCCL IPO को मिला जबरदस्त सब्सक्रिप्शन

आईपीओ को कुल मिलाकर 146.80 गुना सब्सक्राइब किया गया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 310.81 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने 258.02 गुना, और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स ने 49.25 गुना सब्सक्राइब किया। शेयरहोल्डर्स और कर्मचारियों की कैटेगरी को क्रमशः 87.20 गुना और 5.17 गुना सब्सक्राइब किया गया।

(शेयर मंथन, 14 जनवरी 2026)