निफ्टी 2,800-2,900 के बीच रहने की उम्मीद

राजेश जैन, वीपी, एसएमसी ग्लोबल

कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजारों में आज सुबह के कारोबार में नरमी का रुख दिख सकता है। लेकिन साथ ही इस बात को भी ध्यान में रखने की आवश्यकता है कि हमारे बाजार ऊपर जाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में यदि एशियाई बाजारों से अच्छे संकेत मिले, तो सुबह के बाद के कारोबार में बाजार बेहतर हो सकते हैं। चीनी शेयर बाजार एक हफ्ते की छुट्टी के बाद आज खुले हैं। यदि दिन चढ़ते-चढ़ते शंघाई कंपोजिट में सुधार दिखता है, तो दिन के कारोबार में हमारे बाजारों में भी बेहतरी आ सकती है।

आज के कारोबार के लिए निफ्टी के 2,800-2,900 के बीच रहने की उम्मीद है। हमारे शेयर बाजारों में हद से ज्यादा बिकवाली हो चुकी थी, जिसके बाद इनमें बढ़त का रुख बन रहा है। लेकिन अमेरिकी बाजारों की नरमी इसे वापस नीचे की ओर खींच रही है। यदि अमेरिकी शेयर बाजारों में सुधार आ जाये, तो हमारे बाजार गति पकड़ लेंगे। आने वाले 15 दिनों के कारोबार के बारे में कहना काफी मुश्किल है। इस समय हमारे शेयर बाजारो में कॉशस ऑप्टिमिज्म (सावधानी भरा आशावाद) है। यदि आज के कारोबार की बात करें, तो रियल्टी क्षेत्र के शेयरों में कमजोरी का रुख दिख रहा है, जबकि पावर क्षेत्र के शेयरों में मजबूती का रुख आने की संभावना है।