स्पाइस कम्युनिकेशंस के शेयर में 11% की गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में स्पाइस कम्युनिकेशंस के शेयर भाव में भारी गिरावट दिख रही है। दिन के कारोबार में एक समय 56 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव दोपहर 12.15 बजे 11.4% की कमजोरी के साथ 71.45 रुपये पर है।

गौरतलब है कि सोमवार के कारोबार में इसके शेयर में 68.9% की उछाल के साथ 80.65 रुपये पर बंद हुआ था। 30 जनवरी 2009  के कारोबार में इसके शेयर ने 81% से अधिक की बढ़त दर्ज की थी। सोमवार के समाचार माध्यमों में ऐसी खबर थी कि हैदराबाद स्थित सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज को खरीदने के लिए स्पाइस समूह 27 अरब रुपये की पूँजी के साथ तैयार है। यह संकेत भी हैं कि बी के मोदी प्रवर्तित स्पाइस समूह इस खरीद के लिए एनाम सिक्योरिटीज को निवेश बैंकर नियुक्त कर रही है।