डीएलएफ के शेयरों में गिरावट जारी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में रियल्टी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डीएलएफ के शेयर भाव में गिरावट जारी है। दिन के कारोबार में एक समय 135.65 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव दोपहर 12.33 बजे 9.5% की कमजोरी के साथ 138.60 रुपये पर है। गौरतलब है कि कल के कारोबार में डीएलएफ 13.5% की गिरावट के साथ 153.20 रुपये पर बंद हुआ था। डीएलएफ की  गैर रणनीतिक संपत्तियों की बिक्री कर 2000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। 

डीएलएफ के मुनाफे में 68.7% की गिरावट आयी है। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 670.79 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 2144.98 करोड़ रुपये था। अक्टूबर-दिसंबर 2008 के दौरान कंपनी की आमदनी में भी कमी आयी है। साल 2008-09 की दिसंबर तिमाही में डीएलएफ को 1502.79 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि साल 2007-08 की इसी तिमाही में इसकी आय 3651.25 करोड़ रुपये रही थी।