तीन दिनों के बाद सँभले अमेरिकी शेयर बाजार

लगातार 3 दिनों तक गिरने के बाद मंगलवार को डॉव जोंस 141 अंकों की बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहा और एक बार फिर 8,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर चला गया। अमेरिका के नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियल्टर्स की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर में प्रीओन्ड घरों की बिक्री 6.3% बढ़ गयी।

दवा निर्माता कंपनी मर्क ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1.64 अरब डॉलर का लाभ दिखाया है। भवन निर्माण से जुड़ी कंपनी हॉर्टन के लिए राहत की बात यह है कि इसका घाटा बाजार के अनुमान से कम रहा है। लेकिन मोबाइल फोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी मोटोरोला ने साल 2008 की चौथी तिमाही के दौरान 3.6 अरब डॉलर घाटे की खबर दी। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में घाटे में जाने के बाद पीएनसी फाइनेंशियल सर्विसेज ने 5,800 लोगों को नौकरी से हटाने का फैसला किया है। इस बीच नाइमेक्स में कच्चे तेल की कीमत 0.70 डॉलर चढ़ कर 40.78 डॉलर प्रति बैरल पर रही।