डॉ.रेड्डीज लेबोरेटरीज के शेयर चढ़े

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में फार्मा क्षेत्र की कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दिन के कारोबार में 459 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव दोपहर 1.56 बजे 1.96% की बढ़त के साथ 457.00 रुपये पर है। 

खबर है कि कंपनी ने अमेरिकी बाजार में पांच जेनरिक दवाओं को उतारा है।