भूषण स्टील का शेयर करीब 17% उछला

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में भूषण स्टील के शेयर भाव में मजबूती दर्ज की गयी। आज के कारोबार में 343.90 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव 16.98% की उछाल के साथ 332.80 रुपये पर रहा। भूषण पावर एंड स्टील (संजय सिंघल द्वारा प्रवर्तित) ने टाइटेनिक स्टील इंडस्ट्रीज और ओलंपियन स्टील इंडस्ट्रीज के साथ मिल कर उड़ीसा स्पंज के शेयरों के लिए 300 रुपये का ओपन ऑफर रखा है। इस ऑफर के जरिये ये कंपनियाँ उड़ीसा स्पंज के 52 लाख शेयर खरीदना चाहती हैं। इन तीनों कंपनियों में से कोई भी बीएसई में सूचीबद्ध नहीं हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि भूषण स्टील के शेयर में आयी इस अप्रत्याशित उछाल का कारण क्या है।

यहाँ यह बात ध्यान देने योग्य है कि उड़ीसा स्पंज एंड आयरन में भूषण स्टील लिमिटेड (नीरज सिंघल द्वारा प्रवर्तित) की 14.8% हिस्सेदारी है। बाजार विशेषज्ञ पी के अग्रवाल का मानना है कि इस समय धातु क्षेत्र के अधिकांश शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि चीन में माँग बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। उनके विचार में भूषण स्टील के शेयर में उछाल का कारण बाजार की यह उम्मीद हो सकती है कि यह कंपनी भी ओपन ऑफर ले कर आये, ताकि उड़ीसा स्पंज में इसकी हिस्सेदारी बढ़ सके। भूषण स्टील के प्रवर्तक नीरज सिंघल ने भी पिछले दिनों एक समाचार पत्र से कहा था कि अगले कुछ दिनों में कंपनी इस बारे में निर्णय करेगी।