भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 283 अंकों की मजबूती के साथ 9,584 पर रहा। एनएसई निफ्टी 77 अंकों की बढ़त के साथ 2,920 पर बंद हुआ। शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेरिका में राहत योजना आने वाली है। घरेलू मोर्चे पर भी 16 फरवरी को अंतरिम बजट आने वाला है, जिसमें कर रियायतें दिये जाने की उम्मीद है। विभिन्न उद्योगों को राहत देने के लिए भी योजना आ सकती है। इन सभी सकारात्मक बातों की वजह से आज सुबह भारतीय शेयर बाजार में बीएसई सेंसक्स बढ़त से साथ खुले, लेकिन एनएसई निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ खुले थे। शेयर बाजार में दिनभर मजबूती बनी रही। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 3.04% की मजबूती के साथ बंद हुआ।

बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.7% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.63% की मजबूती आयी। धातु सूचकांक में 4.4%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में 3.7%, कैपिटल गुड्स सूचकांक में 3.6%, तेल-गैस सूचकांक में 3.4%, बैंकिंग सूचकांक में 3.2%, पावर सूचकांक में 2.8%, पीएसयू में 2.8%  और टीईसीके सूचकांक में 2% की उछाल आयी।  रियल्टी, हेल्थकेयर, आईटी, ऑटो और एफएमसीजी सूचकांक के शेयरों ने आज उछाल दर्ज की। 

यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो  जयप्रकाश एसोसिएट्स में 8.5%, टाटा स्टील में  7.2%, रिलायंस इन्फ्रा में 6.8%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 6.2%, ओएनजीसी में 5.9%, लार्सन एंड टुब्रो में  5.6%, एचडीएफसी में 5.5% और आईसीआईसीआई बैंक में 5.2% की तेजी आयी। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा पावर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टीसीएस, एसबीआई, मारुति सुजुकी, रिलायंस कम्युनिकेशंस और एचडीएफसी बैंक में 2% से अधिक की  मजबूती आयी। बीएचईएल के शेयर ने भी 2% की बढ़त दर्ज की। आज हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.27% की गिरावट रही।

आज धातु सूचकांक में 4.4% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में एनएमडीसी में 8%, वेलस्पन गुजरात में 7.3%, टाटा स्टील में 7%, गुजरात एनआरई कोक में 6.8%, जेएसडब्लू स्टील में 6.6% और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 6% की उछाल आयी।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स  सूचकांक ने आज 3.7% की उछाल दर्ज की। इस क्षेत्र में गीतांजलि जेम्स में 11.4%, टाइटन इंडस्ट्रीज में 5.4%, राजेश एक्सपोर्ट में 3.5% और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज में 0.81% की बढ़त रही।

तेल और गैस  सूचकांक में 3.4% की मजबूती आयी। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा उछाल ओएनजीसी में रही, जो कि 40.55 रुपये या 5.9% की मजबूती के साथ 721.60 रुपये पर रहा।  रिलायंस पेट्रोलियम में 3.6%, अबान ऑफशोर में 3.4%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.4% और भारत पेट्रोलियम में 1.8% की बढ़त रही।

बैंकिंग सूचकांक में 3.2% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक में 5%, ऐक्सिस बैंक में 4.7%, इंडस इंड बैंक में 3%, फेडरल बैंक में 2.8%, कोटेक महिंद्रा बैंक में 2.7%, एसबीआई में 2.6% और बैंक ऑफ इंडिया में 2.4% की उछाल आयी।