अमेरिकी बाजारों में रहा मिला-जुला रुख

नयी अमेरिकी सरकार द्वारा लायी जा रही राहत योजना पर सीनेट में सोमवार को भी विचार-विमर्श जारी रहा। राहत योजना पर मतदान से ठीक पहले अमेरिकी शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। जहाँ डॉव जोंस में 9 अंकों की कमजोरी आयी, वहीं एसएंडपी सूचकांक में हल्की बढ़त दर्ज की गयी। आज मंगलवार की सुबह एशियाई शेयर बाजारों में हरियाली दिख रही है। नयी अमेरिकी सरकार द्वारा लायी जा रही 827 अरब डॉलर की योजना पर सहमति बनती दिख रही है। उम्मीद की जा रही है कि सीनेट इसे मंगलवार को पारित कर देगा।

वित्तीय संस्थाओं को राहत देने वाली योजना के बारे में वित्त सचिव टिम गिथनर की ओर से भी मंगलवार को ही वक्ततव्य दिये जाने की संभावना है। इन उम्मीद भरी बातों के एक दिन पहले सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में कम सक्रियता देखने को मिली। निसान मोटर्स ने अगले साल तक अपने 20,000 कर्मचारियों को हटाने की घोषणा की है। दूसरी ओर बार्कलेज ने बताया है कि साल 2008 में उसके शुद्ध मुनाफे में केवल 1% की कमी आयी है। इस बीच नाइमेक्स में कच्चे तेल की कीमत 0.61 डॉलर गिर कर 39.56 डॉलर प्रति बैरल पर रही।
आज मंगलवार की सुबह एशियाई शेयर बाजारों में बढ़त का रुख दिख रहा है। हैंग सेंग में करीब 1.5% की मजबूती है। हालाँकि शंघाई कंपोजिट, ताइवान वेटेड, निक्केई और स्ट्रेट्स टाइम्स भी हरे निशान में हैं, लेकिन इनकी बढ़त 1% से कम है। कॉस्पी और जकार्ता कंपोजिट में गिरावट का रुख है, हालाँकि इनकी नरमी 1% से कम है। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी वायदा सोमवार को एनएसई में निफ्टी के बंद स्तर से लगभग 5-10 अंक नीचे 2910-15 के आसपास चल रहा है।