जनवरी में जीएसएम मोबाइल के 93 लाख नये ग्राहक बने

भारत में जीएसएम मोबाइल फोन के ग्राहकों की संख्या में जनवरी 2009 में 93 लाख यानी 3.6% का इजाफा हुआ है। दिसंबर 2008 में 85 लाख नये जीएसएम ग्राहक बने थे, जिसकी तुलना में जनवरी की संख्या काफी अच्छी रही है। इसके साथ देश में अब जीएसएम मोबाइल ग्राहकों की संख्या 25.82 करोड़ से बढ़कर 26.75 करोड़ हो गयी है। भारत के जीएसएम मोबाइल बाजार में जनवरी 2009 के अंत में भारती एयरटेल की 33.04%, वोडाफोन एस्सार की 23.68%, बीएसएनएल की 15.95%, आइडिया सेलुलर की 14.96%, एयरसेल की 6.27% रिलायंस टेलीकॉम की 3.87%, एमटीएनएल 1.5% और बीपीएल की 0.75% की हिस्सेदारी रही।

नये ग्राहकों की संख्या में भारती एयरटेल अव्वल बनी रही। इसने महीने भर में सबसे अधिक 27.32 लाख नये ग्राहक बनाये। हालाँकि यह संख्या पिछले महीने बने 27.30 लाख नये ग्राहकों के लगभग बराबर ही है। प्रतिशत के लिहाज से भारती के ग्राहकों की संख्या में बीते महीने 3.19% की बढ़ोतरी हुई। 

वोडाफोन ने जनवरी के दौरान 24 लाख नये ग्राहक बनाये। यह संख्या पिछले महीने के 21.68 लाख नये ग्राहकों की तुलना में सुधरी है। प्रतिशत के लिहाज से कंपनी के ग्राहकों की संख्या में महीने भर में 3.95% का इजाफा हुआ।

आइडिया सेलुलर प्रतिशत के हिसाब से नये ग्राहक बनाने में सबसे तेज रही। कंपनी के ग्राहकों की संख्या में 5.27% का इजाफा हुआ है। जनवरी में कंपनी ने 20 लाख नये ग्राहक अपने साथ जोड़े, जबकि इससे पिछले महीने 14.97 लाख नये ग्राहक बने थे।

बीएसएनएल ने भी नये ग्राहकों की संख्या में अच्छा सुधार किया है। दिसंबर 2008 में इसने 8.7 लाख नये ग्राहक बनाये थे, जबकि जनवरी में इसके नये ग्राहकों की संख्या 13.11 लाख रही। कंपनी की कुल ग्राहक संख्या अब 4.27 करोड़ हो गयी है। जनवरी में बीएसएनएल के जीएसएम ग्राहकों में 3.17% का इजाफा हुआ है।