अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी गिरावट, एशिया में भी लाली

अमेरिकी वित्त सचिव टिम गिथनर की ओर से पेश की गयी वित्तीय संस्थाओं को राहत देने वाली योजना की अस्पष्टता के प्रति अमेरिकी शेयर बाजारों ने निराशा प्रकट की। फलस्वरूप मंगलवार को डॉव जोंस में 382 अंकों की कमजोरी आयी और यह एक बार फिर 8,000 के नीचे चला गया। नैस्डैक में 4.2% और एसएंडपी में 4.9% की गिरावट आयी। आज बुधवार की सुबह एशियाई शेयर बाजारों में भी लाली दिख रही है।

नयी अमेरिकी सरकार की 838 अरब डॉलर की योजना को मंगलवार को सीनेट ने पारित कर दिया। लेकिन खस्ताहाल वित्तीय संस्थाओं को राहत देने वाली योजना के बारे में वित्त सचिव टिम गिथनर की ओर से मंगलवार को दिये गये वक्ततव्य की अस्पष्टता ने अमेरिकी शेयर बाजारों को निराश कर दिया। जानकारों का मानना है कि वित्तीय संस्थाओं के लिए रखी गयी 1,000 अरब डॉलर की इस योजना के कम विवरण दिये जाने से बाजार को यह संकेत गया है कि सरकार नहीं जानती कि इस योजना को किस तरह लागू करना है। ऐसे में बाजारों की चिंता इस बात को लेकर है कि यह योजना कितनी कारगर साबित होगी। इस बीच नाइमेक्स में कच्चे तेल की कीमत 2.01 डॉलर गिर कर 37.55 डॉलर प्रति बैरल पर रही।
आज बुधवार की सुबह एशियाई शेयर बाजारों में भी कमजोरी का रुख दिख रहा है। हैंग सेंग में करीब 3.5% की गिरावट है। शंघाई कंपोजिट, कॉस्पी और जकार्ता कंपोजिट में 1-2% की कमजोरी है। हालाँकि ताइवान वेटेड, निक्केई और स्ट्रेट्स टाइम्स भी लाल निशान में हैं, लेकिन इनकी गिरावट 1% से कम है। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी वायदा कल एनएसई में निफ्टी के बंद स्तर से लगभग 70-75 अंक नीचे 2865-70 के आसपास चल रहा