टीसीएस ने सिस्को से हाथ मिलाया

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सिस्को के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत टीसीएस, सिस्को की डाटा सेंटर नेटवर्किंग और सिक्योरिटी सॉल्युशन के लिए नई तकनीक बनाएगी। सिस्को की डाटा सेंटर की 3.0 तकनीक के परिचालन और ऊर्जा दक्षता को और बेहतर बनाने में टीसीएस सहयोग देगी। आईटी सेवा के लिए बड़े और छोटे कारोबार की जरूरतों को पूरा करने के लिए दोनों कंपनियां नई नेटवर्किंग तकनीक की खोज करेगी।

टीसीएस और सिस्को इस समझौते के तहत शुरू में भारत के ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। फिर ये दोनों कंपनियां अमेरिका और ब्रिटेन की बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं, दूरसंचार और सरकारी क्षेत्रों के ग्राहकों को सुविधा प्रदान करेंगी। दोनों कंपनियों ने मिलकर चेन्नई के टीसीएस कैंपस में सिस्को टेक्नोलॉजी लैब भी बनाया है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में टीसीएस का शेयर भाव 511.55 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद  1.9% की कमजोरी के साथ 514.05 रुपये पर रहा।