अमेरिकी शेयर बाजारों में रही हल्की बढ़त

बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव होता रहा और आखिरकार डॉव जोंस 51 अंकों की बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहा। आज गुरुवार की सुबह एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी दिख रही है। अमेरिकी शेयर बाजारों का वाशिंगटन से संकेत लेने का सिलसिला जारी है। कल अमेरिकी बाजारों में दिन भर धूप-छाँव का सिलसिला चलता रहा।

कारोबार के आखिरी घंटों में आयी इस खबर ने बाजार को हरे निशान में ला दिया कि अमेरिकी सरकार की राहत योजना के उन दोनों स्वरूपों के बीच का अंतर खत्म कर दिया गया है, जो अमेरिकन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (प्रतिनिधि सभा) और सीनेट में पारित किये गये हैं। जानकारों का मानना है कि बाजार उत्सुकता से उन संकेतों की तलाश कर रहा है, जो इस बात की पुष्टि करते हों कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था सुधार की राह पर चल पड़ी है। साथ ही बाजार इस बात को लेकर चिंतित है कि खस्ताहाल वित्तीय संस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए रखी गयी योजना कितनी कारगर साबित होगी। इस बीच नाइमेक्स में कच्चे तेल की कीमत 1.61 डॉलर गिर कर 35.94 डॉलर प्रति बैरल तक चली गयी।
आज गुरुवार की सुबह एशियाई बाजारों में लाली है। हैंग सेंग, शंघाई कंपोजिट, कॉस्पी और निक्केई में 1.5-2.5% की कमजोरी है। ताइवान वेटेड और स्ट्रेट्स टाइम्स में करीब 1% की गिरावट है। जकार्ता कंपोजिट में हल्की कमजोरी है। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी वायदा कल एनएसई में निफ्टी के बंद स्तर से लगभग 20-25 अंक नीचे 2905-10 के आसपास चल रहा है।