सेंसेक्स 107 अंक नीचे

11.28: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सुबह से सेंसेक्स मात्र 87 अंकों के एक सीमित दायरे में दिख रहा है। इस समय सेंसेक्स 107 अंकों की कमजोरी के साथ 9,511 पर है। डीएलएफ में 4.8%, रिलायंस इन्फ्रा में करीब 2% और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.5% की बढ़त है। रैनबैक्सी में 2.8%, इन्फोसिस में 2.4% और मारुति सुजुकी में 2.14% की कमजोरी है।

भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक में 2% से अधिक गिरावट है।