पीसी बिक्री में 12% की वृद्धि

कारोबारी साल 2008-09 की पहली छमाही के दौरान देश में पीसी बिक्री में 12% की वृद्धि हुई है। इस दौरान कुल मिला कर 36.9 लाख कंप्यूटरों की बिक्री हुई। मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन फॉर इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी (एमएआईटी) के एक अध्ययन के अनुसार अप्रैल-सितंबर 2008 के दौरान डेस्कटॉप कंप्यूटरों की बिक्री पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 12% बढ़ कर 29.10 लाख रही, जबकि नोटबुक की बिक्री 13% की वृद्धि के साथ 7.70 लाख रही।

संस्था ने कहा है कि कंप्यूटरों की बिक्री में यह बढ़ोतरी बड़े और मँझोले कारोबारियों की अच्छी खरीदारी की वजह से हो सकी है। 31 सितंबर 2008 को खत्म हुई छमाही तक देश में सक्रिय इंटरनेट कनेक्शनों की संख्या बढ़ कर 76.1 लाख हो गयी है। गौरतलब है कि सितंबर 2007 में समाप्त छमाही तक इंटरनेट कनेक्शनों की संख्या 64.3 लाख रही थी।  मैट की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा आर्थिक हालात के मद्देनजर पीसी की बिक्री के पिछले साल के स्तर तक ही रहने की संभावना है। याद रहे कि कारोबारी साल 2007-08 में 73 लाख कंप्यूटरों की बिक्री हुई थी।