मेतास इन्फ्रा की ऊपरी सर्किट की तिकड़ी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लगातार तेईस कारोबारी सत्रों में निचला सर्किट छूने के बाद मेतास इन्फ्रा के शेयर ने आज लगातार तीसरे दिन ऊपरी सर्किट छू लिया है।  बीएसई में आज शुक्रवार के कारोबार में मेतास इन्फ्रा के शेयर का भाव 5% चढ़ कर 59.90 रुपये तक चला गया। खबर है कि हैदराबाद स्थित कुछ कंपनियाँ मेतास इन्फ्रा को हासिल करने की होड़ में आगे चल रही हैं।

इससे पहले यह खबर आयी थी कि वित्तीय सेवाओं से जुड़ी संस्था आईएलएंडएफएस के हाथ में मेतास इन्फ्रा का नियंत्रण जा सकता है। सत्यम कंप्यूटर्स के बहीखातों में गड़बड़ी करने के रामलिंग राजू की स्वीकारोक्ति के बाद 7 जनवरी 2009 से मेतास इन्फ्रा के शेयरों के निचला सर्किट छूने का सिलसिला शुरू हो गया था और 10 फरवरी 2009 तक यह क्रम बिना टूटे लगातार जारी रहा।