भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 169 अंकों की मजबूती के साथ 9,635 पर रहा। निफ्टी 55 अंकों की बढ़त के साथ 2,948 पर बंद हुआ। कल औद्योगिक उत्पादन 2% घटने की खबर आने के बावजूद भारतीय शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट नहीं आयी। मिलेजुले वैश्विक संकेतों के मद्देनजर आज सुबह भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। आज दोपहर में संसद में वर्ष 2009-10 का अंतरिम रेल बजट  पेश किया गया। अंतरिम रेल बजट में सभी ट्रेनों के किरायें में 50 रुपये से ऊपर 2% की कमी करने का ऐलान किया गया है। इस खबर ने शेयर बाजार को और मजबूती प्रदान की। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 1.78% की उछाल के साथ बंद हुआ।

बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.51% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.62% की मजबूती आयी। धातु सूचकांक में 2.8%, कैपिटल गुड्स सूचकांक में 2.5%, रियल्टी सूचकांक में 2.3%, पावर सूचकांक में 2.3%, ऑटो सूचकांक में 2.2% और तेल-गैस सूचकांक में 2% की तेजी आयी।  पीएसयू, टीईसीके, एफएमसीजी और आईटी के शेयरों ने भी उछाल दर्ज की। आज केवल हेल्थकेयर सूचकांक में हल्की कमजोरी आयी। 

यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो  महिंद्रा एंड महिंद्रा में 7%, रिलायंस कम्युनिकेशंस में  5%, एसीसी में 5%, टाटा स्टील में 4.7%, बीएचईएल में 3.9%, रिलायंस इन्फ्रा में 3.5%, जयप्रकाश एसोसिएट्स में 3.3% और आईसीआईसीआई बैंक में 3% की मजबूती आयी। एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डीएलएफ, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति सुजुकी, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में आज 1% से अधिक की बढ़त रही। सन फार्मा में 3.4%, रैनबैक्सी लेबोरेटरीज में 0.33% और इन्फोसिस में 0.29% के शेयरों में   कमजोरी रही।

आज धातु सूचकांक में 2.8% की मजबूती आयी। इस क्षेत्र में नेशनल एल्युमिनियम में 5.8%, टाटा स्टील में 4.7%, जिंदल स्टील में 3.9%, सेल में 3.5%, जेएसडब्लू स्टील में 3% और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 2.4% की तेजी आयी।

रियल्टी सूचकांक में 2.3% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा उछाल अनंत राज इंडस्ट्रीज में रही, जो कि 2.60 रुपये या 4.9% की मजबूती के साथ 55.25 रुपये पर रहा।  डीएलएफ में 2.8%, यूनिटेक में 2.4%, एचडीआईएल में 2% और फोनिक्स मिल्स में 2% की बढ़त रही।

पावर सूचकांक ने 2.3% की उछाल दर्ज की। इस क्षेत्र में रिलायंस पावर में 4.9%, बीएचईएल में 3.9%, जीवीके पावर में 3.5%, पावर ग्रिड में 3% और सीमेंस में 3% की उछाल आयी।

आज केवल हेल्थकेयर  सूचकांक में 0.43% की मामूली गिरावट आयी। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट सन फार्मा में रही, जो कि 38.10 रुपये या 3.4% की कमजोरी के साथ 1067.45 रुपये पर रहा।  इप्का लेबोरेटरीज में 1.6%, बिलकेयर में 1.3%, वॉकहार्ट में 0.88% और डॉ.रेड्डीज में 0.79% की गिरावट रही।