अंतरिम बजट के बाद मुनाफावसूली संभव

Deven Chokseyदेवेन चोकसी, एमडी, केआर चोकसी सिक्योरिटीज

आज के अंतरिम बजट से बाजार पर ज्यादा असर होने की उम्मीद नहीं है। ऐसा लग रहा है कि शायद सरकार इस अंतरिम बजट में कुछ खास नहीं करने जा रही है। इसका कारण यह है कि इस समय पूर्णकालिक वित्त मंत्री नहीं हैं और वैसे भी अंतरिम बजट में ज्यादा बड़े फैसले लेने पर हंगामा हो सकता है। बजट वैसे भी अब कोई बड़ा मौका नहीं रह गया है।

सरकार के पास इस समय दो विकल्प हैं – एक तो मांग को तेज करने की कोशिश और दूसरे अर्थव्यवस्था में लागत के स्तर को घटाना। अगर इन दो मुद्दों पर सरकार अंतरिम बजट में कुछ कर सके, तो उसका सकारात्मक असर हो सकता है। एफडीआई नियमों में बदलाव को पहले ही घोषित किया जा चुका है। कुछ उम्मीदें कपड़ा और हाउसिंग क्षेत्रों को लेकर हैं। कपड़ा क्षेत्र को ड्यूटी ड्रॉबैक का फायदा दिया जा सकता है। रियल एस्टेट क्षेत्र को कम कीमत वाले मकानों से जुड़ी रियायतें दी जा सकती हैं। इनसे माँग और रोजगार बढ़ाने में मदद मिलेगी। अंतरिम बजट के बाद एक मुनाफावसूली या नरमी आ सकती है, जो खरीदारी का एक मौका देगी। इसके बाद बाजार फिर से कुछ मजबूत होगा।