एयरटेल ने ऑनलाइन डेस्कटॉप सेवा शुरू की

दूरसंचार क्षेत्र की निजी कंपनी भारती एयरटेल ने नयी ऑनलाइन डेस्कटॉप सेवा शुरू की है। यह सेवा माइक्रोसॉफ्ट तथा नीवियो की तकनीक पर आधारित है। एयरटेल ब्रॉडबैंड के ग्राहक केवल 99 रुपये प्रति माह अदा करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।  हालाँकि इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर कोई सकारात्मक असर नहीं दिख रहा है। पूरे बाजार की दिशा के मुताबिक ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में इसके शेयर भाव में कमजोरी दिख रही है।

आज के कारोबार में 628.10 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव दोपहर 2.23 बजे करीब 2% की कमजोरी के साथ 638.10 रुपये पर है।