सेंसेक्स 330 अंक गिरा, निफ्टी 100 अंक नीचे

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 330 अंकों की गिरावट के साथ 9,305 पर रहा। एनएसई निफ्टी 100 अंकों की कमजोरी के साथ 2,848 पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों के मद्देनजर आज भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। सोमवार को पेश किये गये अंतरिम बजट 2009-10 ने बाजार को उत्साह प्रदान नहीं किया। अंतरिम बजट में उद्योगों के लिए किसी बड़ी राहत योजना का ऐलान नहीं किया गया है। दोपहर बाद शेयर बाजार में गिरावट बढ़ गयी। आज बीएसई सेंसेक्स में 3.42% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। 

बीएसई मिडकैप सूचकांक में 2.93% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 2.10% की गिरावट आयी। धातु सूचकांक में 4.7%, रियल्टी सूचकांक में 4.6%, बैंकिंग सूचकांक में 4.6%, कैपिटल गुड्स सूचकांक में 4.5% और तेल-गैस सूचकांक में 4.2% की कमजोरी आयी। पावर, पीएसयू, टीईसीके, आईटी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो सूचकांक और एफएमसीजी के शेयरों में भी आज गिरावट रही। 

यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो  जयप्रकाश एसोसिएट्स में 7.9%, रिलायंस इन्फ्रा में  6.3%, आईसीआईसीआई बैंक में 5.8%, रिलायंस कम्युनिकेशंस में 5.8%, टाटा स्टील में 5.2%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में  5.2%, लार्सन एंड टुब्रो में 4.9%, एसबीआई में 4.9%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 4.7%, बीएचईएल में 4.5%, विप्रो में 3.6%, रैनबैक्सी लेबोरेटरीज में 3.3%, एचडीएफसी बैंक में 3.2%  और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 3% की गिरावट आयी। डीएलएफ, एचडीएफसी, एसीसी, एनटीपीसी, इन्फोसिस और टाटा पावर में 2% से अधिक की कमजोरी रही। आज आईटीसी में 0.75% की हल्की मजबूती आयी।

धातु  सूचकांक में 4.7% की कमजोरी आयी। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट जेएसडब्लू स्टील में रही, जो कि 17.35 रुपये या 7.5% की कमजोरी के साथ 215.05 रुपये पर रहा।  जिंदल स्टील में 6.8%, गुजरात एनआरई कोक में 6.5%, वेलस्पन गुजरात में 6.5% और नेशनल एल्युमिनियम में 6.3% की गिरावट रही।

रियल्टी  सूचकांक में 4.6% की गिरावट रही। इस क्षेत्र में इंडियाबुल्स रियल में 9.6%, ऑर्बिट कॉर्पोरेशन में 6.7%, अंसल इन्फ्रा में 6.3%, एचडीआईएल में 6.2% और यूनिटेक में 5.3% की कमजोरी रही।

कैपिटल गुड्स सूचकांक में 4.5% की कमजोरी आयी। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट गैमन इंडिया में रही, जो कि 6.45 रुपये या 8.5% की कमजोरी के साथ 69.30 रुपये पर रहा।   एवरेस्ट कैंटो में 5.8%, प्राज इंडस्ट्रीज में 5.7%, एबीबी में 5.5% और एलस्टॉम प्रोजेक्ट में 5.3% की गिरावट रही।

तेल-गैस  सूचकांक में 4.2% की गिरावट रही। इस क्षेत्र में अबान ऑफशोर में 5.5%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 5.2%, रिलायंस पेट्रोलियम में 5%, रिलायंस नेचुरल में 5% और एस्सार ऑयल में 4.9% की गिरावट आयी।