एशियाई शेयर बाजार रहे मिले-जुले

बुधवार को प्रमुख एशियाई शेयर बाजार में मिलाजुला रुख रहा। आज के कारोबार में जापान के निक्केई सूचकांक में 1.45% की कमजोरी आयी, जबकि ताइवान के ताइवान वेटेड सूचकांक में 0.15% , हैंग सेंग में 0.55% और स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.80% की हल्की मजबूती रही। कॉस्पी कंपोजिट में 1.24% और शंघाई कंपोजिट में 4.72% की कमजोरी आयी।


आज के कारोबार में इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.95% की हल्की मजबूती आयी। उधर यूरोपीय शेयर बाजारों में आज के शुरुआती कारोबार में गिरावट दिख रही है। भारतीय समयानुसार शाम 4.56 बजे एफटीएसई 100, कैक 40 और डैक्स में  कमजोरी है।