अमेरिकी शेयर बाजार मिले-जुले, एशिया में कमजोरी

बुधवार को दिन भर अमेरिकी शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी रहा और आखिरकार डॉव जोंस नवंबर 2008 में बनाये अपने निचले स्तर से थोड़ा ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। नैस्डेक कंपोजिट में हल्की नरमी दर्ज की गयी। एशियाई शेयर बाजारों में आज गुरुवार की सुबह गिरावट का रुख है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग द्वारा जारी आँकड़े के अनुसार घरों और अपार्टमेंटों के निर्माण में जनवरी में 16.8% की गिरावट दर्ज की गयी।

हाउसिंग क्षेत्र और भवन स्वामियों को राहत देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को 275 अरब डॉलर की योजना की घोषणा की। हालाँकि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए फेडरल रिजर्व और अमेरिकी प्रशासन लगातार कदम उठा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद निवेशक इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि इन कदमों से वाकई अमेरिकी अर्थव्यवस्था वापसी की राह पर चल पड़ेगी। इन निवेशकों की चिंता को उस समय और बल मिला, जब फेडरल रिजर्व ने चेतावनी दी कि इस साल अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सिकुड़ाव आयेगा। इस बीच नाइमेक्स में कच्चे तेल की कीमत 0.31 डॉलर गिर कर 34.62 डॉलर प्रति बैरल पर रही।
आज गुरुवार की सुबह एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी का रुख दिख रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स में 1% से अधिक कमजोरी है। हैंग सेंग, कॉस्पी, ताइवान वेटेड और जकार्ता कंपोजिट भी लाल निशान में हैं, लेकिन इनकी गिरावट 1% से कम है। शंघाई कंपोजिट और निक्केई में 1% से कम बढ़त दिख रही है। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी वायदा कल एनएसई में निफ्टी के बंद स्तर से लगभग 25-30 अंक नीचे 2750-55 के आसपास चल रहा है।