निफ्टी को मिलेगा 2,740 पर सहारा

एम बी सिंह, सीईओ, टेक्निकल ट्रेडर्स ऑफ इंडिया

आज सुबह भारतीय शेयर बाजार कल की तुलना में तीखी गिरावट के साथ खुल सकते हैं।

मेरा अनुमान है कि निफ्टी 30-35 अंक नीचे खुल सकता है। इस समय हमारे शेयर बाजारों में महत्वपूर्ण समर्थन स्तरों के आसपास कारोबार हो रहा है। इस समय निफ्टी के लिए 2,740 के आसपास एक महत्वपूर्ण समर्थन दिख रहा है। यदि यह समर्थन स्तर टूट जाता है, तो निफ्टी 2,600-2,500 के स्तरों की ओर फिसल सकता है। दूसरी ओर यदि निफ्टी 2,740 समर्थन स्तर के ऊपर बरकरार रहा, तो अगले कुछ सत्रों में यह ऊपर की ओर 2,830-2,840 के स्तरों तक जा सकता है। लेकिन तकनीकी कारणों से हमारे शेयर बाजारों के नीचे जाने की संभावना अधिक दिख रही है। ऐसे माहौल में आने वाले दिनों में तीखी गिरावट भी आ सकती है। ऐसे हालात में निवेशकों को शेयर बाजारों से दूर रहना चाहिए।
आने वाले अगले दो महीनों तक ऐसा ही माहौल रहने की संभावना लग रही है। बाजार में जितनी गिरावट आनी है, वह लोकसभा चुनाव के पहले आ जानी चाहिए। यदि हमारे शेयर बाजारों में अभी तक तलहटी नहीं बनी है, तो आगे आने वाले दो-तीन महीनों तक तलहटी बन जानी चाहिए।