एक्सपर्ट से जानिए सोने-चांदी की कीमत में कैसे होगी ट्रेडिंग?

सोने-चांदी की कीमत में कैसे होगी ट्रेडिंग? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि सोने और चांदी की कीमतों में आगे क्या होगा?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि हाल ही में सोने और चांदी दोनों में उतार–चढ़ाव भरे मूव्स देखने को मिले हैं। करेक्शन के बावजूद तेजी के समर्थक निवेशक अब भी मानते हैं कि कीमती धातुओं में लंबी अवधि का रुझान सकारात्मक है। भारतीय बाजार में रुपए की मजबूती या कमजोरी भी इन धातुओं की कीमतों को सीधे प्रभावित करती है। वैश्विक अस्थिरता जितनी बढ़ेगी, गोल्ड की मांग उतनी मजबूत बनेगी। वहीं चांदी ने सामर्थ्य और औद्योगिक समर्थन के कारण नई पहचान हासिल की है। ऐसे में निवेशक दोनों धातुओं में जल्दबाज़ी से अधिक तकनीकी स्तरों और वैश्विक संकेतों का इंतजार करके ही रणनीति बनाएं तो बेहतर रहेगा।


(शेयर मंथन, 17 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)