शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

स्टील स्ट्रीप्स व्हील्स (Steel Strips Wheels) को 558 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदें : एसएमसी (Smc)

ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल का अनुमान है कि स्टील स्ट्रीप्स व्हील्स के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 558 रुपये तक जा सकती है। यह कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 26% ज्यादा है।

एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में की प्रति शेयर आय (EPS) 39.54 रुपये होगी, जिस पर 13.42 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 558 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है। स्टील स्ट्रीप्स व्हील्स (एसएसडब्लू) ऑटोमोटिव स्टील व्हील्स को डिजाइन और उत्पादन करती है। इसका मुख्यालय चंडीगढ़ में है। कंपनी दो पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, ट्राक्टर और भारी व्यावसायिक वहानों के प्रमुख निर्माताओं को रिम्स की आर्पूति करती है। कंपनी ने पंजाब में स्टील पिंकलिंग, काटने, और 20,000 टन स्टील के मासिक प्रक्रमण क्षमता के साथ लंबाई में काटने के लिए उते मायर स्टील सर्विस नाम से नयी और उच्च तकनीक वाले स्टील प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की है। सुविधा केंद्र से व्यावसायिक उत्पादन 21 मार्च 2016 से शुरू हो चुका है। मई 2016 के दौरान कनाडा के शीतकालीन पहियों बाजार से निर्यात ठेका मिला है। कंपनी को यह ठेका 17,000 पहियों की आपूर्ति के लिए मिला है। कंपनी को यूरोपीयन शीतकालीन पहियों बाजार से भी 9,600 पहियों की आपूर्ति का ठेका मिला है। कंपनी को उम्मीद है की निकट भविष्य में कंपनी को एसे कई ठेके मिलेगे। दिसंबर 2015 के दौरान कंपनी ने राज्य कला व्यापक हॉट रोल्ड कॉइल स्लिटिंग लाइन की शुरू किया है। यह लाइन अधिकतम चौड़ाई 1650 एमएम और मोटाई 2 एमएम से 8 एमम के बीच आने वाले हल्के इस्पात और उच्च तन्यता वाला इस्पात को कवर करती है। जोखिम को घटाते हुए कंपनी लगातार अपने परिाचलन प्रदर्शन में सुधार करने का प्रयास कर रही है। बाजार मात्रा में गिरावट के बाद भी कंपनी ने बाजार में अपनी हिस्सेदारी से मात्रा और मूल्य विकास किया है। (शेयर मंथन, 18 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"