शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

निफ्टी, बैंक निफ्टी ने फिर बनाया रिकॉर्ड, निफ्टी 111, सेंसेक्स 354 अंक चढ़ कर बंद

अमेरिकी बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। डाओ जोंस 300 अंकों के सुधार के साथ सपाट बंद हुए। वहीं नैस्डैक करीब 175 अंक सुधरकर 52 अंक ऊपर बंद हुआ।

 अमेरिका में मार्च महीने की महंगाई दर अनुमान से ज्यादा रहा और यह सितंबर 2023 के बाद सबसे तेजी से बढ़कर 3.5% पर पहुंच गया है। यूरोप के बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी की करीब 80 अंकों की मजबूती के साथ खुले। वैश्विक बाजार से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। शुरुआती तेजी के बाद बाजार में दायरे में कारोबार हुआ। वहीं कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में पहले निफ्टी बैंक और उसके बाद निफ्टी ने भी रिकॉर्ड स्तर छुआ।

सेंसेक्स ने 74,807 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 75,105 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,674 का निचला स्तर तो 22,776 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 48,669 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 49,057 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.47% या 354 अंक चढ़ कर 75,038 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.49% या 111 अंक चढ़ कर 22,754 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.53% या 256 अंक चढ़ कर 48,986 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने भी रिकॉर्ड स्तर छुआ और 485 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आईटीसी (ITC) रहा जिसमें 2.5% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं कोटक बैंक भी 2.4% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। भारती एयरटेल 2.2% और भारतीय स्टेट बैंक में 2% तक की मजबूती देखी गई। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी रहा जो 1.65% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 0.77% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं एचडीएफसी बैंक (HDFC) 0.82% और लार्सन ऐंड टूब्रो 0.82% के नुकसान के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में रैम्को सिस्टम रहा जिसमें 20% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। वहीं फूड ऐंड इन में भी 13% तक की तेजी देखी गई। महिंद्रा EPC का शेयर 4.30% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं स्पार्क (SPARC) यानी सन फार्मा एडवांस के शेयर में 5% तक की कमजोरी देखी गई। जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें डाटा पैटर्न रहा जिसमें 12% तक का शानदार उछाल देखने को मिला। वहीं जुबिलेंट इंग्रेविया भी 10% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं एचईजी (HEG) का शेयर 8.50% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं तानला प्लैटफॉर्म भी 7.80% की तेजी के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें रिलायंस इन्फ्रा रहा जिसमें 20% का लोर सर्किट लगा। सुप्रीम कोर्ट ने डीएमआरसी (DMRC) के खिलाफ 8000 करोड़ रुपये आर्बिट्रल अवॉर्ड को खारिज कर दिया था। हालाकि बाद में कंपनी ने सफाई दी कि सुप्रीम कोर्ट से कोई लायबिलिटी तय नहीं की गई है। वहीं SEAMEC में 5% तक का नुकसान देखने को मिला। एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्वपिमेंट 4.50% और राम रत्न वायर्स में 4.4% तक की कमजोरी रही।

(शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"