शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : सन फार्मा, एनबीसीसी, वोल्टास, अशोक लेलैंड और बजाज फिनसर्व

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें सन फार्मा, एनबीसीसी, वोल्टास, अशोक लेलैंड और बजाज फिनसर्व शामिल हैं।

तिमाही नतीजे आज - अशोक लेलैंड, अमारा राजा बैटरीज, बजाज ऑटो, बजाज होल्डिंग्स, टाटा केमिकल्स, स्ट्राइड्स शासुन, एरो टेक्सटाइल्स, एशियन ग्रैनिटो, कैपेसाइट इन्फ्रा, डालमिया भारत, डेन नेटवर्क्स और फ्यूचर लाइफ
सन फार्मा - सन फार्मा ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा पेश की है।
एनबीसीसी - एनबीसीसी का बोर्ड 25 मई को अंतिम लाभांश की घोषणा पर विचार करेगा।
गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स - कंपनी ने सेंट्रेक्स मेटल्स के साथ समझौता किया।
वोल्टास - वोल्टास का जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा 3.1% गिरावट के साथ 194.2 करोड़ रुपये रह गया।
बजाज फिनसर्व - बजाज फिनसर्व का मुनाफा 28% की बढ़ोतरी के साथ 685 करोड़ रुपये रहा।
जेपी इन्फ्राटेक - कंपनी का चौथी तिमाही का घाटा 667.5 करोड़ रुपये से घट कर 480.5 करोड़ रुपये रह गया।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - बैंक का घाटा एनपीए बढ़ने से 591.77 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,113.5 करोड़ रुपये रहा।
जेके टायर - जेके टायरका तिमाही मुनाफा 89.5 करोड़ रुपये से बढ़ कर 158.9 करोड़ रुपये रहा।
गोदरेज एग्रोवेट - गोदरेज एग्रोवेट की सहायक इकाई क्रीमलाइन डेयरी तमिलनाडु में 3 ग्रीनफील्ड दूध प्रसंस्करण संयंत्रों के लिए 400 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
जेके पेपर - लेनदारों की समिति ने सिरपुर पेपर मिल्स के लिए समाधान योजना को हरी झंडी दिखायी।
मैकलॉड रसेल - मैकलॉड रसेल ऋण चुकाने के लिए संपत्ति बेच सकती है। (शेयर मंथन, 18 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"