शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टाटा स्टील (Tata Steel) के भूषण एनर्जी के अधिग्रहण को एनसीएलटी ने दिखायी हरी झंडी

राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण (एनसीएलटी) ने कर्ज से दबी भूषण एनर्जी (Bhushan Energy) के अधिग्रहण के लिए टाटा स्टील (Tata Steel) को मंजूरी दे दी है।

एनसीएलटी ने टाटा स्टील के 800 करोड़ रुपये मूल्य की समाधान योजना को हरी झंडी दिखा दी। एनसीएलटी दिल्ली की प्रधान पीठ ने भूषण एनर्जी के पूर्व प्रमोटर नीरज सिंघल की टाटा स्टील की बोली का विरोध करते हुए आपत्तियों को भी खारिज कर दिया।
समाधान योजना के तहत टाटा स्टील 730 करोड़ रुपये का अपफ्रंट भुगतान करेगी। इसके अलावा टाटा स्टील भूषण एनर्जी के परिचालन लेनदारों को 50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान भी करेगी।
भूषण एनर्जी भूषण स्टील की सहायक कंपनी थी, जिसे पिछले साल मई में टाटा स्टील ने खरीद लिया था और बाद में इसका नाम बदल कर टाटा स्टील बीएसएल कर दिया गया।
दूसरी ओर बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 489.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 492.90 रुपये पर खुल कर मजबूत स्थिति में है। करीब 11.20 बजे कंपनी का शेयर 2.90 रुपये या 0.59% की गिरावट के साथ 486.20 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 55,713.60 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 646.70 रुपये और निचला स्तर 442.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 मई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"