शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक के मुनाफे में 13.5% की बढ़ोतरी

आईटी की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक ने तीसरी तिमाही के नतीजे शुक्रवार को जारी कर दिए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफे में 13.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

 कंपनी का मुनाफा 3832 करोड़ रुपये से बढ़कर 4350 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय में 6.7% की बढ़त देखी गई है। कंपनी की आय 26,672 करोड़ रुपये से बढ़कर 28,446 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के EBIT में 14.7% की वृद्धि देखने को मिली है। EBIT 4919 करोड़ रुपये से बढ़कर 5644 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। तीसरी तिमाही में डॉलर आय में 5.9% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। डॉलर आय 322.5 करोड़ से बढ़कर 341.5 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कंपनी की मार्जिन 18.4% से बढ़कर 19.8% हो गई है।
कंपनी ने 12 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कॉन्स्टेंट करेंसी टर्म में आय में वृद्धि तिमाही आधार पर 6% रही है। तीसरी तिमाही के अंत तक कर्मचारियों की संख्या 2 लाख 24 हजार सात सौ छप्पन हो गई है। कंपनी ने मौजूदा तिमाही में 3617 नए कर्मचारियों की भर्ती की है। वहीं टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 192.7 करोड़ डॉलर रहा है। वहीं एट्रिशन रेट भी तिमाही आधार पर 14.2% से घटकर 12.8% के स्तर पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2024 के लिए आय ग्रोथ का गाइडेंस 5%-5.5% के दायरे में रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2024 के लिए EBIT मार्जिन 18%-19% के बीच रह सकता है। दमदार नतीजों से एचसीएल टेक का शेयर 3.08% चढ़ कर 1588.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 15 जनवरी, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"