शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

केंद्र सरकार ने 328 कपड़ा उत्पादों पर दोगुना किया आयात शुल्क

केंद्र सरकार ने 328 कपड़ा उत्पादों पर आयात शुल्क दोगुना कर दिया है।

इन उत्पादों पर शुल्क 10% से बढ़ा कर 20% कर दिया गया है। माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से घरेलू उत्पादकों को फायदा होगा, क्योंकि वे अब उत्पादों के दाम बढ़ा सकेंगे। जानकार मानते हैं कि घरेलू उत्पादक उन उत्पादों की कीमतों में 4-5% की वृद्धि कर सकते हैं, जिन पर सरकार ने आयात शुल्क बढ़ाया है। इन उत्पादों में कार्पेट, बच्चों के कपड़े, सूट, शर्ट और बुने हुए कपड़े शामिल हैं।
जानकारों का मानना है कि इससे घरेलू उत्पादकों को राहत मिलने के अलावा सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार वृद्धि में तेजी आयेगी। गौरतलब है कि कपड़ा उद्योग भारत में सर्वाधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले क्षेत्रों में से एक माना जाता है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख