शेयर मंथन में खोजें

एसजेईएल को महाराष्ट्र में 1352 मेगा वाट के प्रोजेक्ट्स के लिए ऑर्डर मिला

सरकारी कंपनी सतलज जल विद्युत निगम की सब्सिडियरी को रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर महाराष्ट्र में मिला है। कंपनी को करीब 1352 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट्स विकसित करने के लिए ऑर्डर मिला है।

 कंपनी की सब्सिडियरी को यह प्रोजेक्ट्स राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विकसित करनी होगी। यह ऑर्डर मुख्य मंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना के तहत दी गई है। जिन इलाकों में सोलर पावर प्रोजेक्ट्स विकसित किए जाने हैं उसमें नासिक, सोलापुर, अहमदनगर औ पुणे जैसे शहर शामिल हैं। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक एसजेवीएन (SJVN) की ग्रीन एनर्जी सब्सिडियरी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (SGEL) को 1352 मेगा वाट के सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए एलओए (LoA) यानी लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। कंपनी ने यॉ ऑर्डर कंपीटिटिव बिडिंग के जरिए जीता है। एमएसईबी एग्रो पावर लिमिटेड की ओर से 1500 मेगावाट के लिए मंगाई गई बोली में कंपनी जीत गई । इस प्रोजेक्ट पर कुल करीब 7436 करोड़ रुपये का निवेश होगा। कंपनी को PM-KUSUM योजना के तहत मिलने वाला यह पहला ऑर्डर है। इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार की ओर से अधिकतम 30 फीसदी की वित्तीय मदद मिलेगी। गुरुवार को एसजेवीएन का शेयर 2.30% चढ़ कर 122.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 

 

(शेयर मंथन, 9 मार्च 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"