शेयर मंथन में खोजें

एमईआरसी से टाटा पावर को बिजली की दरें बढ़ाने को मंजूरी मिली

टाटा पावर के ग्राहकों को अब बिजली इस्तेमाल के लिए ज्यादा रकम चुकानी होगी। महारष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन यानी एमईआरसी ने गुरुवार को आदेश जारी किया जिसके बाद टाटा पावर के ग्राहकों को अब बढ़ी हुई दरें पर बिजली बिल का भुगतान करना होगा।

 एमईआरसी के मुताबिक दरों में औसत बढ़ोतरी 24 फीसदी है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एमटीआर ऑर्डर पर रोक लगने से कंपनी को अंडर रिकवरी हो रही थी। टाटा पावर की बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगी।टाटा पावर ने एमईआरसी में औसत 12 फीसदी दरों में बढ़ोतरी की मांग की थी। कंपनी ने यह मांग 927 करोड़ रुपये के बकाए एरियर को रिकवर करने के लिए की थी। दरों में बढ़ोतरी के बाद 100 इकाई से कम खपत वाले उपभोक्ताओं को 1.65 रुपये प्रति इकाई के बदले अब 4.96 रुपये प्रति इकाई की दर से भुगतान करना होगा। वहीं 500 इकाई से ज्यादा खपत करने वाले ग्राहकों के लिए राहत की खबर है। पहले वे जहां प्रति इकाई 8.35 रुपये प्रति किलो वाट आवर का भुगतान करते थे अब उन्हें 7.94 रुपये प्रति इकाई की दर से भुगतान करना होगा। गुरुवार को कंपनी का शेयर 7.67% चढ़ कर 425.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।  

(शेयर मंथन, 9 मार्च 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"