शेयर मंथन में खोजें

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने क्यूआईपी के जरिए 3281 करोड़ रुपये जुटाए

रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने क्यूआईपी (QIP) के जरिए फंड जुटाए हैं। कंपनी ने कुल 3281 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है। यह रकम जीक्यूजी (GQG), इन्वेस्को (Invesco Developing Markets Fund) और दूसरी संस्थाओं से जुटाए हैं। कंपनी के शेयर ने रिकॉर्ड स्तर छुआ।

 कंपनी ने 67 मार्च को 2.98 करोड़ शेयरों के आवंटन का ऐलान किया था। शेयरों का यह आवंटन 1098 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया गया था। यह शेयर 10 रुपये के फेस वैल्यू पर आवंटित किए गए हैं। कंपनी ने शेयरों के आवंटन के जरिए कुल 3281 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी क्यूआईपी के जरिए जुटाई गई इस रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान के अलावा जमीन खरीद और दूसरे कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 2.9 करोड़ शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी थी। कंपनी ने 1129.4 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस के मुकाबले 1098 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी। कंपनी की ओर से इक्विटी शेयरों के आवंटन के बाद कंपनी का पेडअप इक्विटी कैपिटल 994 करोड़ रुपये से बढ़ गया। 7 मार्च यानी गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली और शेयर ने 1234 रुपये प्रति शेयर का रिकॉर्ड स्तर छुआ। अभी तक इस साल में शेयर में 17 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है। कंपनी की ओर से आवंटित कुल इश्यू साइज में सबसे ज्यादा 21.4 फीसदी शेयर Invesco Developing Markets Fund को आवंटित किए गए। इसके बाद GQG पार्टनर्स को 11.2 फीसदी शेयरों का आवंटन हुआ। इसके बाद Stitching Depositary APG Emerging Markets Equity को 9 फीसदी शेयर आवंटित किए गए। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 505 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी की आय में 65 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी और यह 1774 करोड़ रुपये से बढ़कर 2930 करोड़ रुपये रही है।

(शेयर मंथन, 9 मार्च 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"