शेयर मंथन में खोजें

बाजार में दायरे में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स (Sensex) 58 अंक गिर कर बंद

आज मंगलवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में कई बार उतार-चढ़ाव आया, हालाँकि बाजार एक दायरे के अंदर ही बना रहा।

आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने सुबह में कमजोर शुरुआत की, मगर इसके बाद सँभलता दिखा और दोपहर तक हल्की बढ़त रही। लेकिन दोपहर में करीब डेढ़ बजे इसने फिसलना शुरू कर दिया। अंत में यह दिन के निचले स्तर से भी थोड़ा सँभला और 58 अंक या 0.21% की हल्की गिरावट के साथ 27,307 पर बंद हुआ। इस दौरान यह ऊपर 27,432 और नीचे 27,216 तक गया, यानी दिन भर का सारा उतार-चढ़ाव 216 अंकों के दायरे में सिमटा रहा।
इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी ऊपर 8294 और नीचे 8229 तक 65 अंकों का उतार-चढ़ाव दर्ज करने के बाद अंत में 13 अंक या 0.16% की हल्की गिरावट के साथ 8262 पर बंद हुआ।
- छोटे-मँझोले शेयरों के सूचकांकों में मजबूती रही
- बीएसई मिडकैप 0.53% ऊपर, बीएसई स्मॉलकैप में 0.18% बढ़त
- एनएसई का सीएनएक्स मिडकैप 0.35% चढ़ा, सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.54% ऊपर
- सेंसेक्स के दिग्गजों में टीसीएस (1.60%), टाटा मोटर्स (1.64%), इन्फोसिस (1.18%) मजबूत रहे
- मारुति (1.13%), एनटीपीसी (0.39%), ऐक्सिस बैंक (0.39%) ऊपर बंद
- वेदांत (-6.42%), टाटा स्टील (-2.96%), हिंडाल्को (-2.37%) कमजोर रहे
- महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (-2.23%), सिप्ला (-2.13%), ओएनजीसी (-1.88%) भी फिसले
- बीएसई मेटल सूचकांक में 1.80% की तीखी गिरावट
- तेल-गैस में 0.72%, रियल्टी में 0.66% कमजोरी आयी
- बिजली सूचकांक 1.36% ऊपर, आईटी सूचकांक 1.00% चढ़ा
(शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"