शेयर मंथन में खोजें

चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 3.2 गुना बढ़ा

टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा 3.2 गुना बढ़ा है।

 कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का मुनाफा 5408 करोड़ रुपये से बढ़कर 17407 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी की वजह डेफर्ड टैक्स एसेट के कारण हुआ है। कंपनी को 8300 करोड़ रुपये का डेफर्ड टैक्स जेएलआर (JLR, TML) और टाटा मोटर्स को मिला है। कंपनी की आय में 13.3% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की आय 1.05 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.19 लाख करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा एडजस्टेड आधार पर 33% बढ़ा है। एडजस्टेड आधार पर कामकाजी मुनाफा 12,796 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,995 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं एडजस्टेड आधार पर मार्जिन 12.1% से बढ़कर 14.2% हो गया है। वहीं कंपनी का अतिरिक्त खर्च 215 करोड़ रुपये से घटकर 88 करोड़ रुपये हो गया है। टैक्स छूट 621 करोड़ रुपये से बढ़कर 8159 करोड़ हो गया है। फॉरेक्स गेन 318 करोड़ रुपये से घटकर 140 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने कुल 6 रुपये डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने 3 रुपये का डिविडेंड और 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है। कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल कारोबार का डीमर्जर अप्रैल-जुलाई 2025 के दौरान पूरी होने की उम्मीद है। बोर्ड अगले 2 महीने में डीमर्जर स्कीम को मंजूरी देगी। टाटा मोटर्स ने 11 जून और जेएलआर ने 19 जून को इन्वेस्टर्स डे बुलाई है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.59% चढ़ कर 1046.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 (शेयर मंथन, 12 मई 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"