शेयर मंथन में खोजें

चौथी तिमाही में टाटा कॉफी का मुनाफा 19.66 फीसदी बढ़ा

टाटा कॉफी का चौथी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 19.66 फीसदी बढ़ा है। कंपनी का मुनाफा 19.66 फीसदी बढ़कर 48.80 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान कंपनी का मुनाफा 40.78 करोड़ रुपए रहा था।

 वहीं कंपनी के कंसोलिडेटेड आधार पर आय में 10.17 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी की आय सालाना आधार पर 656.26 करोड़ रुपए से बढ़कर 723.01 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2023 के दौरान कंपनी के मुनाफे में 77.91 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 147.73 करोड़ रुपए से बढ़कर 262.84 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं कामकाजी मुनाफा 110.8 करोड़ रुपए से घटकर 105.7 करोड़ रुपए दर्ज हुआ है। जहां तक मार्जिन का सवाल है तो वह 16.89 फीसदी से घटकर 14.61 फीसदी हो गया है। कंपनी ने 3 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है। वहीं वित्त वर्ष 2023 के दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड आधार पर आय में 20.59 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी की आय वित्त वर्ष 2022 के 2,363.50 करोड़ रुपए के मुकाबले वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 2,850.16 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.48% चढ़ कर 207.90 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"