शेयर मंथन में खोजें

चौथी तिमाही में एचयूएल का मुनाफा 10 फीसदी बढ़ा

एफएमसीजी (FMCG) की दिग्गज कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा स्टैंडअलोन आधार पर 2327 करोड़ रुपये से बढ़कर 2550 करोड़ रुपये रहा है। वहीं स्टैंडअलोन आय 13,462 करोड़ रुपये से बढ़कर 14893 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

 कंपनी का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 3224 करोड़ रुपये से बढ़कर 3471 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं चौथी तिमाही में मार्जिन में मामूली गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन 24 फीसदी से घटकर 23.3 फीसदी रहा है। कंपनी ने 22 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। चौथी तिमाही में वॉल्यूम ग्रोथ 4% दर्ज हुआ है। जहां तक वित्त वर्ष 2023 का सवाल है को वॉल्यूम ग्रोथ 5 फीसदी रहा है। होमकेयर सेगमेंट से होने वाली आय में 19% की वृद्धि देखने को मिली है। वहीं ब्यूटी, पर्सनल केयर आय 10.83% बढ़कर 5257 करोड़ रुपये रही है। वहीं फूड्स रिफ्रेशमेंट सेगमेंट से आय 3% बढ़कर 3794 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी ने कहा कि कमोडिटी की कीमतों में कमी का फायदा ग्राहकों को देंगे। कंपनी विज्ञापन पर होने वाले खर्च में बढ़ोतरी करेगी। निकट भविष्य में उत्पादों की कीमत और वॉल्यूम में सुधार देखने को मिलेगा। कंपनी के टर्नओवर में 11 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। चौथी तिमाही में कंपनी का खर्च 10782 करोड़ रुपये से बढ़कर 11961 करोड़ रुपये हो गया है।

एचयूएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा कि वैश्विक स्तर राजनीतिक अनिश्चितता और कमोडिटी कीमतों में बढ़ोतरी के कारण वृद्धि पर असर पड़ा है। एचयूएल का शेयर बीएसई पर 1.46 फीसदी गिर कर 2468.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

 (शेयर मंथन 27 अप्रैल, 2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"