शेयर मंथन में खोजें

नोकिया (Nokia) का लूमिया 630 (Lumia 630) स्मार्टफोन बाजार में

नोकिया (Nokia) ने लूमिया (Lumia) श्रेणी में नया स्मार्टफोन पेश किया है।

नोकिया का लूमिया 630 (Lumia 630) स्मार्टफोन विंडोज फोन 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 8 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

स्मार्टफोन में 5 एमपी का ऑटोफोकस रियर कैमरा लगा है। हालाँकि इसमें फ्रंट कैमरा की सुविधा नहीं दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिहाज से ब्लूटूथ 4.0, 3 जी, वाई-फाई और ए-जीपीएस लगा है। इसमें 1830 एमएएच क्षमता की बैटरी लगी है। 

यह स्मार्टफोन सिंगल सिम और ड्यल सिम दोनों वेरिएंट में मौजूद है। सिंगल सिम स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,500 और ड्यूल सिम की कीमत 11,500 रुपये रखी गयी है। दोनों ही स्मार्टफोन 16 मई 2014 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। (शेयर मंथन, 12 मई 2014) 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख