शेयर मंथन में खोजें

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने शुरू की म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) पर डिजिटल ऋण सेवा

देश में नयी शुरुआत करते हुए एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) पर डिजिटल ऋण देने की सुविधा शुरू की है।

बैंक ने यह पहल ट्रांसफर एजेंट सीएएमएस (CAMS) के साथ मिल कर की है। एचडीएफसी बैंक की नयी सुविधा के तहत उपभोक्ता म्यूचुअल फंड संपत्तियों को ऑनलाइन गिरवी रख कर अपने खाते में 3 मिनट से कम समय में ओवरड्राफ्ट सीमा तैयार कर सकते हैं और एचडीएफसी बैंक वेबसाइट के माध्यम से 3 आसान चरणों में इस उत्पाद का लाभ उठा सकते हैं। उपभोक्ता किसी भी आकस्मिक या आपात स्थिति में अपना निवेश बिना निकाले या अपनी नियमित निवेश योजनाओं / एसआईपी को रोके इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
उपभोक्ताओं को एचडीएफसी बैंक की नयी सुविधा का लाभ उठाने के लिए नेट बैंकिंग के जरिये एचडीएफसी बैंक वेबसाइट के माध्यम से माईसीएएमसी में लॉग इन करके अपने पोर्टफोलियो में से गिरवी रखे जाने वाले म्यूचुअल फंड का चुनाव करना होगा। इसके बाद ऋण नियमों और शर्तों पर क्लिक करके अंत में वन टाइम पासवर्ड डालने पर उनके खाते में ओवरड्राफ्ट उपयोग करने के लिए तैयार होगा। (शेयर मंथन, 23 मई 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"