शेयर मंथन में खोजें

दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के आईपीओ में करें आवेदन : एंजेल ब्रोकिंग

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) ने दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के आईपीओ (IPO) में आवेदन करने की सलाह दी है।

दिलीप बिल्डकॉन के आईपीओ में आवेदन की शुरुआत 1 अगस्त से होनी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अगस्त है। इस आईपीओ में कंपनी के 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर के मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 214-219 रुपये रखा गया है। इसमें 65 शेयरों के लॉट में आवेदन किये जा सकते हैं। कंपनी बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2.99 करोड़ इक्विटी शेयरों को जारी किया जा रहा है, जिसमें 1.02 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए प्रमोटर और पीई फर्म द्वारा ऑफर फॉर सेल शामिल है। दिलीप बिल्डकॉन की मौजूदा इक्विटी चुकता पूँजी 117.1 करोड़ रुपये है, जो कि शेयर जारी करने के बाद 136.8 करोड़ रुपये हो जायेगी।
एंजेल ब्रोकिंग ने इस आईपीओ पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भोपाल स्थित दिलीप बिल्डकॉन बुनियादी ढाँचा क्षेत्र में सक्रिय एक कंपनी है, जो मुख्यत: सड़क और राजमार्ग निर्माण, सिंचाई, पुल और शहरी विकास पर ध्यान केंद्रित करती है। इस समय कंपनी के पास 64 से अधिक ईपीसी और 18 बीओटी परियोजनाएँ हैं। वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी का मुनाफा 88 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2015-16 में 223.3% की बढ़त के साथ 197 करोड़ रुपये रहा। इस बीच इसकी बिक्री में 56.2% की बढ़त हुई है। कंपनी की बिक्री 2,762 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4,315 करोड़ रुपये तक पहुँची। साथ ही कंपनी के पास 2015-16 के अंत में 10,779 करोड़ रुपये के ठेके थे।
एंजेल ब्रोकिंग का मानना है कि अपने मजबूत ऑर्डर बुक के कारण कंपनी आने वाले समय में आमदनी और मुनाफे में अच्छी बढ़त दिखा सकेगी। इश्यू भाव की ऊपरी सीमा पर इसका पीई मूल्यांकन सड़क निर्माण पर केंद्रित अन्य सूचीबद्ध ईपीसी कंपनियों की तुलना में सस्ता है। एंजेल के आकलन के मुताबिक दिलीप बिल्डकॉन की प्रति शेयर आय 2015-16 में 17 रुपये थी और इसके आधार पर 13.0 का पीई मूल्यांकन बैठता है। कंपनी के कारोबार में वृद्धि की संभावनाओं के मद्देनजर एंजेल ब्रोकिंग ने इस इश्यू में आवेदन करने की सलाह दी है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"